झारखंड के गोड्डा जिले में एक महिला की खुदकुशी ने पूरे इलाके को दहला दिया मृतका की पहचान रानी देवी के रूप में हुए,जो डॉक्टर बाबूलाल शर्मा की बेटी और प्रीतम कुमार की पत्नी थी वह गोड्डा के प्रेम टोला में ससुराल में रहती थी और वही पदस्थापित थी रानी देवी का पैतृक घर विशेषखानी बनवाड़ा बताया जा रहा है परिजनों के अनुसार मृतिका अपने पांच भाई बहनों में सबसे छोटी थी