थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत हार्टमनगंज मोड पर आज बुधवार को करीब शाम 4:00 बजे हाई कोर्ट के रिटायर्ड कर्मचारी निजामुद्दीन और उसकी पत्नी असगरि बेगम राजापुर से मऊआइमा स्थित गांव जा रहे थे,मोटरसाइकिल सवार बदमाश पीछे से आए हाथ से पर्स छिना और फरार हो गए।पर्स में नगदी और ज़ेवरात थे।थरवाई थाने में शिकायत दर्ज कराया है।पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।