सरवाड़: ब्यावर गोयला स्टेट हाइवे पर जावला में पेट्रोल पंप के शुभारंभ से क्षेत्र के ग्रामीणों को पेट्रोल और डीजल की सुविधा मिलने लगी है। मनोज कुमार जाट ने बताया कि स्टेट हाइवे पर आने जाने वाले वाहनों सहित क्षेत्र की ग्रेनाइट खदानों में संचालित वाहन आदि को एचपी पेट्रोल पंप पर शुद्ध और अधिक माइलेज वाला डीजल तथा पेट्रोल उपलब्ध होगा। अतिथि के रूप में पूर्व प्रधा