संदेश थाना क्षेत्र के खोलपुर गांव के पास रविवार की दोपहर कुम्हरी नदी में स्नान करने गए एक युवक के डूब जाने से अफरा-तफरी मच गई। डूबने वाला युवक आरा नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ सिद्धार्थ नगर वार्ड 43 निवासी बिमलेश सिंह का 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार चंदन रविवार को अपने छोटे भाई कुंदन और 8–10 दोस्तों के साथ ऑटो से खोलपुर गांव ।