रामगढ़/ गरडापहाडी मैदान में मंगलवार 1,00 पीएम को 19वां दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मंझनडीह टीम ने एफसी बुलु स्टार को दो गोल से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। खेल का उद्घाटन पुर्व झामुमो केंद्रीय सदस्य छोटे लाल मंडल ने किया।आगामी 03 सितंबर को झामुमो विधायक डॉ लुईस मरांडी विजेता तथा उपविजेता टीम को नगद राशी एवं टॉफी से पुरस्कृत करेंगी।