श्री धाम वृंदावन में आई बाढ़ का पानी अब घटने लगा है जहां-जहां बाढ़ आई वहां तबाही का मंजर दिखाई दिया तो वृंदावन परिक्रमा मार्ग में सिवर लाइन के ढक्कन खुले होने से अब हादसे हो रहे हैं प्रशासन ने कुछ दिन लोगों से परिक्रमण नहीं करने की अपील की परंतु कुछ लोग पानी से निकलने को मजबूर हैं जहां खुले ढक्कन होने के कारण हादसे हो रहे हैं लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल की