शासन का निर्देश की उपभोक्ताओं को समय से बिजली मिले और लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिले। वहीं आसफपुर बिजली घर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बिजली घर पर लगी हुई पुरानी मशीनों आए दिन खराब होने से लोग वोल्टेज एवं बिजली की समस्या रहती थी। वहीं जिससे लगातार उपभोक्ता परेशान रहते थे। वही बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने शासन को पत्र लेकर पांच मशीनों की मांग की थी।