अररिया सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित डीआरसीसी भवन में मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों जीविका दीदियां शामिल हुईं और उत्साहपूर्वक इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनीं।