गुरुग्राम में ट्रॉली बैग में मिली युवती की डेडबॉडी के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गला घोंट कर युवती की हत्या गई। चेहरे और नाक से खून निकलना दर्शाता है कि हत्या से पहले उसकी निर्ममता से पिटाई भी की गई। ट्रॉली बैग छोटा पड़ा तो युवती के शव को उसमें जबरन ठूंसा गया। बैग की चेन नहीं लगी तो उसे सुई-धागे से सिल दिया गया है l