संगठन सृजन 2025 के तहत बोकारो समेत राज्य के सभी 24 जिले में जिला कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष का मनोनयन होगा,उक्त बातें एआइसीसी बोकारो जिला पर्यवेक्षक सह पूर्व उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश विधान सभा हिना लिखीराम कावरे ने कांग्रेस पार्टी की ओर से चास के राम राज्य बैंकट हॉल में गुरुवार आयोजित रायशुमारी बैठक में संबोधन के दौरान कही।