जेमर-जुणगा- बनगांव मोटर मार्ग पर आईटीआई कॉलेज जेमर के पास बड़ा धंसाव हो गया है। लगातार हो रही बारिश से सड़क मार्ग का करीब 50 से 60 मीटर हिस्सा धस चुका है। जिससे यह एक बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से इस पर जल्द कार्यवाही की मांग की।