बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला कोर क्षेत्र से चार जंगली हाथी परिक्षेत्र मानपुर(बफर)अंतर्गत मझखेता गांव मे पहुंच गए।हाथियो ने गांव से सटे खेतो मे फसलो को नुकसान पहुंचाया।गांव और खेतो मे जंगली हाथियो की मौजूदगी की खबर लगते ही ग्रामीण इकट्ठे होकर शोर मचाना शुरू कर दिया और मामले की सूचना वन विभाग को दी गई जहां वन अमले ने सायरन बजाकर हाथियो को जंगल की ओर खदेड़ा।