राजाखेड़ा में किसानों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, कहा हाईवे रोड निकालने में जमीन की मुआवजा राशि कम, किसानों के सामने खड़ा होगा रोजी-रोटी का संकट धौलपुर जिले के राजाखेड़ा के नादोली गांव के किसानों ने हाईवे रोड में जा रही जमीन की मुआवजा राशि की बढोत्तरी को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है। आज शुक्रवार 1बजे ग्रामीणों ने बताया कि नादोली गांव में जो हाईवे रोड ।