कांधला थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राजीव शर्मा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए हुए थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़कर तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी का नाम मोनू उर्फ काला निवासी मोहल्ला प्रेमनगर कस्बा एलम बताया गया है। बुधवार शाम करीब सवा छह बजे पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी जानकारी दी।