रफीगंज के चरकावां निचलीडीह में एक निजी भवन में श्री दुर्गा पूजा समिति शिव स्थान वार्ड नंबर 13-14 के सदस्यों की गुरुवार संध्या 5 बजे बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अशोक मेहता एवं संचालन डॉ संदीप कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में नई कमेटी का गठन किया गया। सदस्यों ने बताया कि महा आरती के साथ हनुमान पाठ, मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।