बनमनखी:जाप के नेता आलोक अकेला पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचे,जहां उन्होंने घायल कुलदीप ऋषिदेव से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना।इसके बात उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। कुलदीप इस घटना का एकमात्र चश्मदीद है। उसकी सुरक्षा में अगर ज़रा-सी भी लापरवाही हुई,तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। सरकार को चाहिए कि उसका इलाज और सुरक्षा भारी सुरक्षा घेरे में सुनिश्चित करें।