गया रेलवे जंक्शन पर RPF की टीम ने ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का गुम हुआ टैब को बरामद कर सुपुर्द किया है। RPF इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने शुक्रवार की शाम 5 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि यात्री शुभम पांडेय का टेब गुम हो गया था।शिकायत के बाद गुम हुए टैब को बरामद कर सुपुर्द किया है।बरामद टैब का मूल्य 19000 रुपया है।