पिहानी कस्बे के छिपीटोला मोहल्ले में एक बाइक पर किंग कोबरा के बैठे होने से हड़कंप मच गया। बाइक सवार जैसे ही बाइक को स्टार्ट करने के लिए बाइक के पास पहुंचा तो उसे बाइक के ऊपर एक किंग कोबरा बैठा हुआ दिखाई दिया जिससे उसके होश उड़ गए। किसी तरह डंडे के सारे युवक ने किंग कोबरा को वहां से भगाया।इस दौरान एक व्यक्ति ने इसका वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल कर दिया है।