रविवार को दोपहर 2:00 बजे मिली जानकारी, सर्पदंश से भर्ती 38 बच्चे स्वस्थ होकर घर लौटे,सिम्स डॉक्टरों की समय पर इलाज से बड़ी सफलता बिलासपुर में पिछले तीन माह में सर्पदंश से 38 बच्चे भर्ती हुए, जिनमें 22 विषैले व 16 गैर-विषैले मामले थे। 10 बच्चों को आईसीयू व वेंटिलेटर सपोर्ट की जरूरत पड़ी। डीन डॉ. रमणेश मूर्ति और टीम की सतर्कता से सभी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।