संबलपुर में महाराज भगवान गणेश जी की मूर्ति का बड़े ही धूमधाम से बाजे गाजे के साथ विसर्जन किया गया।विसर्जन के दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई।समिति के द्वारा निकाली गई झांकी ने लोगों का मन मोह लिया।झांकी में लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ सुसज्जित काफी सुंदर करतब दिखाएं।इसमें एक के ऊपर एक चढ़कर नृत्य करते दिखे जो लोगों का मन मोह लिया।