बागेश्वर के मंडलसेरा के दुमगाड़ गधेरे व कुंती गधेरे से परेशान पीपल चौक विवेकानंद और जीतनगर के लोग जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपने जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोगों ने कहा कि विगत कई वर्षों से वह इस गधेरे के पानी से परेशान हैं। अब वह अंतिम आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है, उन्होंने कल सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगे।