झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में एसडीएम के खिलाफ चल रहे वकीलों के धरने पर रविवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धरनास्थल पर वकीलों से बातचीत की और कहा कि मामले का जल्द समाधान किया जाएगा। डोटासरा ने धरनास्थल पर मुख्य सचिव सुधांशु पंत से इस विषय में चर्चा की है और कहा अगर जांच में एसडीएम दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें हटाया जाए।