हर घर तिरंगा"कार्यक्रम के तहत NCC बटालियन से DM प्रियंका निरंजन और CDO अंकिता जैन ने बुधवार सुबह11 बजे बजे 21 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली तिरंगा यात्रा साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया है,DM ने एनसीसी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रतादिवस के दिन हर घर तिरंगा फहराने के लिए अपनी सहभागिता से लोगों को जागरुक कर तिरंगा फहराने में मदद करें।