सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में होटल अरिंदम में आयोजित मॉइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 में 1500 से अधिक निवेशक जो समूचे भारत से पहुँचे थे शामिल हुए। मप्र में निवेशको द्वारा 56 हजार 400 चौदह करोड़ का निर्णय लिया गया है। समूचे भारत से औद्योगिक घराने से पहुँचे निवेशकों से सीएम ने इस दौरान वन-टू-वन चर्चा की गई। आज शनिवार दोपहर 2 बजे से यह आयोजन किया गया।