समाजवादी पार्टी से विधायक पूजा पाल के निष्कासन ने प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय सियासत में भी हलचल मचा दी है।पाल समाज खुलकर पूजा पाल के समर्थन में आ गया है और अखिलेश यादव के PDA फार्मूले को कटघरे में खड़ा कर रहा है।प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कटहुला गौसपुर गांव में पाल बिरादरी ने बैठक कर एव प्रदर्शन कर अखिलेश यादव के फैसले का विरोध किया है।