बहरोड में पूर्व विधायक बलजीत यादव ने बुधवार को दोपहर तीन बजे विधानसभा क्षेत्र के दर्जन गाँवों का दौरा किया। उन्होंने खेतों में किसानों की फसलों का जायजा लिया। और मौके पर देखा कि किसानों कि बाजरे की फसल में मोटा नुकसान हुआ है। किसानों ने भी पूर्व विधायक को नुकसान के बारे में अवगत कराया। उन्होंने विधायक से कहा कि उनकी साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया।