21 अगस्त शाम साढ़े 7 बजे पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत मर्ग क्रमांक 86/25 धारा 194 bns के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में पाया गया कि मोटर साइकिल क्रमांक CG 19 BJ 7546 पर चेतन बघेल एवं मधुसूदन अपने साथी के साथ उसेली से कन्हनपुरी की ओर जा रहे थे। मोटर साइकिल चेतन चला रहा था सरंगपाल के पास ट्रैक्टर क्रमांक CG 19 BK 6516 की ट्र