अलीगढ़। हज 2026 के लिए चुने गए हज यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने का कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ से कुल 489 यात्रियों का चयन हुआ है, जिनमें से अब तक 265 यात्रियों की मेडिकल जांच पूरी हो चुकी है। यह काम डॉ. शारिक अकील, चीफ मेडिकल ऑफिसर, यूनिवर्सिटी हेल्थ सर्विस एएमयू की देखरेख में संपन्न हुआ।