राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येंद्र बारी फतेहाबाद के ग्राम खंडेर पहुंचे। बुधवार दोपहर उन्होंने गांव में एक चौपाल लगाई। जन चौपाल के दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी। तथा अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व उन्होंने शहीद जितेंद्र सिंह चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।