बेलछी थाना क्षेत्र के जक्की गांव में सोमवार की शाम 6 बजे एक टेम्पो का ब्रेक फेल होने पर सड़क किनारे पानी भरे तालाब में चली गई। गनीमत रही कि टेम्पो पर चालक के अलावे कोई नहीं था जहां टेम्पो चालक बाल बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेम्पो को बैक कर रहा था तभी सड़क ढलान रहने के कारण टेम्पो पीछे की ओर चल गई। चालक ने ब्रेक लगाया लेकिन ब्रेक फेल हो गया.