इन दिनों मानसी से लेकर सहरसा जाने वाली स्टेट हाइवे 95 का निर्माण कार्य जोरों पर है। इसी बीच स्टेट हाइवे के निर्माण को लेकर चौथम प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय श्रीनगर धमहरा के भवन को तोड़ दिया गया। स्कूल का भवन नहीं रहने के कारण इस स्कूल को रेलवे पार मध्य विद्यालय जंगली सिंह टोला में शिफ्ट कर दिया गया है। अब हाल यह है कि श्रीनगर धमहरा के सैकड़ों छात्रों को रेल