पिरदा गब्दा मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया ।जहां पर महिला मजदूरों से भरा एक माल वाहक पलट गया। माल वाहक के पलटने से 10 महिला मजदूर घायल हो गई ।सभी महिला मजदूर बारगांव निवासी है ।महिलाएं औद्योगिक क्षेत्र उरला की ओर किसी कारखाने में काम करने के लिए जा रही थी। सभी घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया