बुधवार को कटंगी शहर में जंगली सूअर घुस आया। उप डाकघर परिसर में घुसकर जंगली सूअर ने जमकर उत्पात मचाया और कई गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचाया। दोपहर 03 बजे दो जंगली सूअरों को शहर में देखा गया। जिसकी सूचना किसी अज्ञात के द्वारा नगर परिषद को दी गई। नगर परिषद ने इस जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए वन विभाग से सहायता लेने की बजाए अपने ही अप्रशिक्षित कर्मचारियों भेजा।