गुना में राघोगढ़ ब्लॉक के मकसूदनगढ़ थाना के विदोरिया गांव से 20, 21 जुलाई 2025 को लापता एक ही परिवार की तीन बहनों को 22 अगस्त को पुलिस ने खंडवा से दस्तयाब किया है। जिन्हें राघोगढ़ प्रभारी एसडीएम न्यायालय चाचौड़ा में पेश किया गया। तीनों लड़कियां घर से कोचिंग जाने का कह कर निकली थी, और लापता हो गई थी। मामले पर 23 अगस्त को एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते है।