दरअसल थाना तिलहर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त शक्ति कुमार को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त पानीपत हरियाणा के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त के खिलाफ 16 अगस्त को तिलहर थाने में तहरीर देकर पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कराया गया था।