महुआडीह पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर रविवार की सुबह 11:00 बेरमहिया पुल के पास से एक अदद पिकअप वाहन यूपी 57 बीटी 3194 से कुल 09 बोरी पटाखा के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिममें कुशीनगर के कप्तानगंज के चांदनी चौक के रहने वाले विश्वजीत मद्धेशिया, और विपिन मद्धेशिया शामिल है।