शुक्रवार रात्रि 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार उप वन संरक्षक भरतपुर के निर्देशन में अवैध खनन की प्रभावी रोकथाम के लिए वन विभाग टीम ने कार्रवाई की जहां सहायक वन संरक्षक, भरतपुर एवं वनपाल नाका सीताछैड़ प्रभारी भूदेव मधु, मय स्टाफ ने नाका सीताछैड़ अधीन वन क्षेत्र से अवैध खनन करते हुए एक L&T मशीन को जप्त किया। जिसे पुलिस थाना वैर परिसर में लाकर खड़ा किया।