12 सितम्बर शाम साढ़े 4 बजे जिला कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार कलेक्टर निलेशकुमार महादेव के निर्देशन में जिलेभर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर साक्षरता सप्ताह के तहत पंजीयन अभियान, विद्यालयों में शपथ ग्रहण, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली, खेल व चित्रकला प्रतियोगिता तथा महिला साक्षरता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए।