बता दें कि फिरोजाबाद की तहसील सिरसागंज क्षेत्र के लेखपाल द्वारा पुलिस व न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्तों की मारपीट किए जाने के विरोध में तहसील के सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते वह विगत 1 सितंबर से हड़ताल पर हैं। तहसील परिसर में बुधवार को अधिवक्ताओं द्वारा लेखपाल के खिलाफ आंदोलन जारी रखते हुए जमकर नारेबाजी की गई और धरना प्रदर्शन किया गया।