पूर्णिया जिले के बायसी प्रखंड के पुरानागंज पंचायत वार्ड संख्या-5 स्थित भीखनपुर महतो टोला में महानंदा नदी का कटाव लगातार ग्रामीणों के जीवन पर कहर बन रहा है। बीते एक वर्ष में करीब 25 घर नदी में समा चुके हैं। सबसे ज्यादा असर महादलित परिवारों पर पड़ा है, जो अब बेघर हो चुके हैं।कटाव पिडित समेत दर्जनों परिवारों के घर पूरी तरह विलीन हो गए।