हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित ने गुरुवार को सलेमपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। मिड डे मील की गुणवत्ता को रखने के लिए उन्होंने बच्चों के साथ खाना खाया और शिक्षकों तथा भोजन माता को निर्देश दिए कि बच्चों को पौष्टिक भजन उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पठन-पाठन की पूछताछ भी की और मौके पर ही चार दिवारी के लिए₹200000 भी स्वीकृत किए।