गाजीपुर के जखनियां तहसील के खड़बांडीह सहकारी समिति के सचिव पर यूरिया की कालाबाजारी का मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार दोपहर दो बजे इस बात की पुष्टि खुद जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने की।दरअसल, किसानों की शिकायत पर प्रशासन ने जांच कराई, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ। जांच में पाया गया कि समिति से 250 बोरी यूरिया भेजी गई थी, लेकिन मौके पर 24 बोरी कम मिली।