देवों में प्रथम पुजनीय श्री गणेश जी की स्थापना गणेश चतुर्थी पर जगह जगह हुई। रिद्धि सिद्धि के दाता को प्रसन्न करने केलिए बड़े उत्साह उमंगों के साथ हर कोई अपनी श्रद्धानुसार उनको अपने घरों दुकानों मंदिरों , शासकीय कार्यालयों पुलिस थाना में भी श्री गणेशजी की स्थापना कर पूजन आरती करके लड्डुओं का भोग लगाया गया।