अजनर क्षेत्र के ग्राम इन्द्रहटा में अज्ञात चोरों ने सूना घर देखकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों का जेवरात पार कर दिया। जानकारी के मुताबिक, इन्द्रहटा निवासी धर्मदास यादव उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में चालक हैं और महोबा से मानिकपुर रूट पर बस चलाते हैं। उनके बेटे अमन का परिवार भी आठ दिन पूर्व किसी काम से महोबा चला गया था।