नौतन प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गहिरी बलुआ मठ में गुरुवार को सुबह करीब 11:00 बजे ध्वजारोहण के साथ शिव शक्ति महायज्ञ की औपचारिक शुरुआत की गई। आगामी 9 मार्च से 18 मार्च तक चलने वाले इस महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उत्साह देखा जा रहा है। ध्वजारोहण के मौके पर मठ परिसर भक्तों से खचाखच भर गया और वातावरण भक्ति-भाव से गूंज उठा।