टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के गोधिया में एक सप्ताह से ग्रामीण झुंड से अलग हुए एक हाथी के उत्पात से त्राहिमाम हैं। प्रतिदिन शाम ढलते ही हाथी जंगल से निकलकर गांव में आ जाता है। चहारदीवारी ध्वस्त कर फसलों को खाकर और रौंदकर नष्ट कर देता है। हाथी ने हेमन महतो, महेंद्र महतो, मोहन महतो,भोला महतो, नागेश्वर महतो, बलदेव महतो के चहारदीवारी और फसलों को नुकसान पहुंचाया है।