ख्वाजा टेकरी पर आयोजित तीन दिवसीय उर्स का समापन आज सोमवार अल सुबह 5 बजे पारंपरिक कुल और रंग की रस्मो के साथ बड़े अदब और एहतराम के साथ संपन्न हुआ।तीन दिनों तक चले इस उर्स में दूर दराज से आए जायरीनों ने दरगाह में हाजिरी दी और दुवाए मांगी,उर्स के दौरान कव्वालियों ,मिलाद शरीफ जैसे धार्मिक आयोजन हुवे।ख्वाजा टेकरी,बाबा हाजी मोहम्मद हुसैन चिश्ती कलंदर की दरगाह परिस