गांवा प्रखंड अंतर्गत माल्डा निवासी स्व जागो राम के पुत्र बालो कुमार की भी डेंगू से मौत हो गई। उनका इलाज सूरत के निर्मल हॉस्पिटल में चल रहा था, लेकिन 10 सितंबर की देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।ग्रामीण गुरुवार को मृतक बालो कुमार के शव को लाए जाने की अपराह्न करीब 6 बजे तक प्रतीक्षा कर रहे थे।