श्योपुर। जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर स्थित ग्राम सौंईकलां में बुधवार को शाम 6 बजे श्रीजी को विमानो में बिठाकर कस्बा भ्रमण कराया गया, इस दौरान सौंई सहित आसपास के एक दर्जन से अधिक ग्रामो के श्रृद्धालु सौंई में जुटे जिन्होंने सामुहिक रूप से श्रीजी की शोभायात्रा निकाली,