हथुआ विधानसभा क्षेत्र के बड़कागाँव में रविवार की दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भव्य जनसभा को संबोधित किया। जनसभा कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने सबेया हवाई पट्टी के समीप लगाए गए लाभुकों के विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग 1600 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।